कप्तान लियोनल मेसी के गोल से बढ़त बनाने के बावजूद चैंपियन बार्सिलोना को लेवांटे के हाथों ला लीगा में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। लेवांटे ने दूसरे हाफ में सात मिनट के भीतर तीन गोल दागकर बार्सिलोना पर उलटफेर भरी जीत दर्ज की। बार्सिलोना की यह लगातार सात जीत के बाद पहली हार है। मेसी ने मैच के 38वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में बदल कर बार्सिलोना का खाता खोला। यह मेसी का पिछले पांच मैचों में छठा गोल है। बार्सिलोना ने पहले हाफ में तक बढ़त को बरकरार रखा। मैच के दूसरे हाफ में जोस कैपाना (61वें मिनट) और बोरजा मायोराल (63वें मिनट) ने गोलकर लेवांटे को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके पांच मिनट बाद नेमांजा राडोजा (68वें मिनट) ने टीम के लिए तीसरा गोल किया। रियल मैड्रिड और रियल बेटिस का मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहा जबकि एटलेटिको मैड्रिड सेविला ने एक-एक से ड्रॉ खेला।
ला लीगा: मेसी के गोल के बावजूद हारा बार्सिलोना,